बिमल चक्रवर्ती

धनबाद: कांग्रेस के दिग्गज नेता, मजदूर मसीहा, एकीकृत बिहार के पूर्व मंत्री स्वर्गीय ओ.पी.लाल की पुण्यतिथि पर लोयाबाद में कांग्रेस नेता रवि चौबे के नेतृत्व में श्रद्धांजलि सभा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। मौके पर उपस्थित धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चेयरमैन ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह समेत सभी कांग्रेसियों ने 2 मिनट का मौन रखकर एवं उनके चित्र पर माल्यार्पण अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि स्व. ओ.पी. लाल एक सच्चे शालीन, हंसमुख एवं काफी मिलनसार व्यक्ति थे, वे मृदुभाषी के साथ जुझारू नेता एवं पक्ष विपक्ष सभी के दिलों में हमेशा बसे रहे। उनका निधन निश्चित रूप से पार्टी एवं जनता में उनकी कमी हमेशा खलेगी, स्व.ओ.पी लाल का जीवन कांग्रेस के प्रति समर्पित रहा। वे राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ(इंटक) से लेकर एकीकृत बिहार के मंत्री समेत अनेक पदों को सुशोभित कर संगठन को मजबूत करने में उनकी महत्वपूर्ण व सराहनीय भूमिका रही।स्व.ओ.पी. लाल लगभग 18 वर्षों तक वकालत की और 1985 से 1995 तक 3 टर्म बाघमारा के विधायक रहे और 1985 में मुख्यमंत्री बिंदेश्वरी दुबे के मंत्रिमंडल में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार की जिम्मेवारी मिला। वे अपने विचारों एवं शालीनता पूर्ण स्वभाव के साथ संगठन हित में अनेकों महत्वपूर्ण कार्य किए।पार्टी के प्रति इनकी सक्रियता इंटक, फेडरेशन हो या कांग्रेस सभी संगठनों के प्रति वे काफी सक्रिय रहे। इन्होंने राजनीतिक जीवन में मजदूरों के बीच रहकर उनके हित में सक्रिय रूप से अपने कार्यों का निर्वहन किया।
मौके पर पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो, पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक, ए. के. झा, सुल्तान अहमद व वैभव सिन्हा, रवि चौबे, रामप्रीत यादव, शकील अहमद,लगनदेव यादव, जितेश सिंह आदि अन्य शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *