धनबाद ब्यूरो
कुमारधुबी-(धनबाद) : एग्यारकुण्ड प्रखंड अंतर्गत पंचमोहली पंचायत भवन में गुरुवार को मोबाइल वैक्सिनेसन वैन के माध्यम से 45 + के दो सौ लोगों को कोरोना वैक्सीन दी गई। इस दौरान स्थानीय मुखिया बेला राय और मुखिया प्रतिनिधि नुना राय सुबह से ही व्यवस्था में लगे रहे। मुखिया द्वारा लोगों को सामाजिक दूरी बनाते हुए कतारबद्ध खड़ा होने का आग्रह किया जा रहा था। कुछ ऐसे लोग जो बिना मास्क के पहुंचे थे, मुखिया द्वारा उन्हें मास्क वितरण किया गया। मुखिया बेला राय ने कहा कि वैक्सीन लगाने आई मेडिकल टीम के सदस्य और दंडाधिकारी द्वारा दी गई सेवा से ग्रामीण काफी खुश हैं। श्रीमती राय ने बताया कि स्थानीय लोगों का भी काफी सहयोग मिला। स्थानीय लोगों के सहयोग के बिना कार्यक्रम को सफल संपन्न कराने में बहुत मुश्किल हो सकती थी। मेडिकल टीम में तलत यासमीन, खुशबू कुमारी, पप्पू कुमार दास शामिल थे।दंडाधिकारी के रूप में योगेश दत्ता मौजूद थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुखिया बेला राय, नुना राय समेत स्थानीय लोगो का महत्वपूर्ण योगदान रहा।