धनबाद ब्यूरो
चिरकुडा-(धनबाद): बीसीसीएल एरिया- 12 दहीबाड़ी सबस्टेशन में बीती रात दर्जनों की संख्या आए बदमाशों ने ड्यूटी पर तैनात मजदूरों को बंधक बनाकर खूब उत्पात किया।जाते वक्त लाखों का केवल अपने साथ ले गया। वही बताया जा रहा है राजेंद्र राम का मोबाइल भी चोर अपने साथ ले गया। मंगलवार की सुबह खोजी कुत्ते के साथ सीआईएसएफ एंव पंचेत पुलिस पूरे क्षेत्र के चप्पे-चप्पे को तलाशी ली। बताया जा रहा है बीती रात लगभग 2:00 बजे दर्जनों की संख्या में लाठी-डंडे, धारदार हथियार के साथ, मुंह में कपड़े बांधे दर्जनों चोर दहीबाड़ी सब स्टेशन आ पहुंचे। जहां चोरों ने सबसे पहले एबी स्विच काटकर पूरे क्षेत्र को अंधेरा कर दिया। और केवल काटकर अपने साथ ले गया। जिस कारण मंगलवार को भी दिनभर पूरा क्षेत्र बिजली पानी के बिना रहा। बताया जा रहा है चोरी के दौरान चोरों ने ड्यूटी पर तैनात बीसीसीएल कर्मी उदय प्रताप सिंह, राजेंद्र राम, कन्हाई गोराई, सुनीलाल, मेघनाथ टूडू, शिखर माझी आदि को चोरों ने बंधक बना लिया। इस पूरे मामले में पंचेत ओपी प्रभारी कुलदीप रोशन ने बताया लगभग 8:00 बजे मुझे फोन आया सब स्टेशन में केवल का चोरी हो गया है। जिसके बाद मैं तत्काल मौके पर पहुंचा हूं। जांच पड़ताल जारी है।चोरों का भागने की रास्ता पता चल चुका है। कानून अपना काम कर रहा है। तफ्तीश जारी है। वही सीआईएसएफ अधिकारी एसटी अख्तर ने बताया सब स्टेशन में सीआईएसएफ की पोस्टिंग नहीं है। यह पुलिस जांच की मामला है। वही बीसीसीएल अभियंता प्रवीण ने बताया हमारे मजदूरों को बंधक बनाकर चोरों ने लाखों की केवल चोरी को अंजाम दिया है। पुलिस को जानकारी दे दिया गया है, पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।