बिमल चक्रवर्ती
धनबाद: धनबाद कोयलानगर कम्युनिटी हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम अनुभूति का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीसीसीएल के कार्मिक निद्रेशक पी भी के आर मलिकार्जुन राव ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। वहीं कलाकारों ने अपना उम्दा प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीत लिया। विशिष्ट अतिथि के तौर पर विधायक राज सिन्हा ने उपस्थित होकर सभी कलाकारों के अथक प्रयास और अथक प्रयत्न के लिए प्रशंसा की। वही कहा कि भविष्य में देश विदेश के हर मंच पर अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी। वहीं अतिथि जिला परिषद सदस्य प्रियंका पाल ने संध्या में पंडित बिरजू महाराज के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। कार्यक्रम में नूपुर डांस क्लासेस के बच्चों ने डायरेक्टर सपना चक्रवर्ती के द्वारा तैयार किया गया, नृत्य पर मनमोहक प्रस्तुति की। सभी बच्चों ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में अतिथि सत्येंद्र कुमार जीएम डब्ल्यू एस.वासरी डिवीजन उपस्थित थे। कार्यक्रम में अध्यक्ष ऑल इंडिया थिएटर काउंसिल के अशोक मानव,जनरल सेक्रेटरी सतीश कुंदन, निदेशक सांस्कृतिक प्रशिक्षण केंद्र सीसीडब्ल्यूओ राजेन्द्र प्रसाद, सरसी चंद्रा प्रिंसिपल सांस्कृतिक प्रशिक्षण केंद्र सीसीडब्ल्यूओ सरसी चंद्रा, डायरेक्टर क्लब इंडिया एवं मंच संचालनकर्ता संतोष रजक, 99 बिल्डर से महेश मोदी, पंडित बिरजू महाराज की शिष्य शिष्या कानन सेन अनिल सिंह शारदा नाट्य मंच एवं अन्य अतिथि उपस्थित थे।