धनबाद में 96 रेल यात्रियों की जांच में 2 पॉजिटिव, दुसरे चरण का टीका
धनबाद ब्यूरो
धनबाद, : धनबाद डीसी उमाशंकर सिंह ने विशेष टीकाकरण अभियान से संबंधित समीक्षा के लिए ऑनलाइन बैठक की। बैठक के दौरान डीआरसीएचओ डॉ. विकास राणा ने बताया कि कुछ स्थानों पर पंजीकरण के दौरान नेटवर्क की कुछ समस्या उत्पन्न हुई जिसका समाधान कर लिया गया। सभी प्रखंडों में टीकाकरण का औसत ठीक रहा। उपायुक्त ने कहा कि अभियान के दौरान सहिया बहनों ने अच्छा काम किया है। सहिया बहनों द्वारा लोगों के बीच टीकाकरण से संबंधित जागरूकता फैलाने का कार्य किया जा रहा है। ऐसा विश्वास है कि आने वाले दिनों में टीकाकरण कराने वालों की संख्या और बढ़ेगी। अतः टीकाकरण केंद्रों पर सभी तैयारियां प्रोटोकॉल के अनुरूप बनाये रखने का निर्देश दिया।
उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारियों तथा सभी एमओआईसी को संबोधित करते हुए कहा कि यदि किसी टीकाकरण केंद्र पर नेटवर्क की समस्या आती है तो उक्त टीकाकरण केंद्र के स्थान पर उसके पड़ोस के किसी पंचायत अथवा स्थान पर टीकाकरण केंद्र की स्थापना की जा सकती है।
ऑनलाइन बैठक में सिविल सर्जन डॉ. गोपाल दास, डीआरसीएचओ डॉ. विकास राणा, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी एमओआईसी, सभी अंचलाधिकारी, जिला सहिया कोऑर्डिनेटर, सभी प्रखंडों के बीटीटी एवं डीपीएम समेत अन्य संबंधित लोग उपस्थित थे।
धनबाद में 96 रेल यात्रियों की जांच में 2 पॉजिटिव
धनबाद : धनबाद डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार उमा शंकर सिंह के निर्देश पर धनबाद रेलवे स्टेशन पर तीन ट्रेन से आने वाले यात्रियों की ट्रू-नाट से कोरोना जांच शुरू की गई है। इस क्रम में आज ट्रेन संख्या 03352 धनबाद- एलेप्पी-धनबाद, ट्रेन संख्या 02322 हावड़ा-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-हावड़ा, 1045 कोल्हापुर धनबाद दिक्षाभूमि एक्सप्रेस से आने वाले 96 यात्रियों की जांच इंसिडेंट कमांडर बंधु कच्छप व एनडीसी अनुज बांडो के नेतृत्व में की गई। 96 यात्रियों की जांच में 2 यात्री पॉजिटिव मिले।
महुदा क्षेत्र में दूसरे दिन भी लगा कोविड-19 वैक्सिन
महुदा-(धनबाद) : पंचायतों में दूसरे दिन भी लगा कोविड-19 वैक्सिन बाघमारा प्रखंड के अंतर्गत छत्रुटांड़, महुदा, पदुगोड़ा सिंगड़ा, पाथरगड़िया एवं हाथुडीह पंचायतों में दूसरे दिन भी लगा कोविड-19 वैक्सिन। संबंधित पंचायतों के सैकड़ों लोगों ने कोविड -19 से बचाव के लिए टीका लगवाया। प्रखंड चिकित्सा प्रभारी बाघमारा डॉ. मनीष कुमार ने संबंधित पंचायतों में जाकर शिविर का जायजा लिया एवं कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देशित करते हुए हौसला अफजाई की। उक्त शिविर को सफल बनाने में डॉ. बजरंग लाल सैनी, डॉ. मो. गालिब हुसैन , एएनएम सुनीता देवी, पुष्पा रानी, पुष्पा ज्योति, बिजोला कुमारी , प्रतिमा कुमारी प्रक्रिया कुमारी , सहिया साथी हलिमा एजाज़, सामाजिक कार्यकर्ता नईमुद्दीन अंसारी,जमील अख्तर मुखिया उमेश कुमार महतो, शमीमा बीबी के साथ साथ संबंधित पंचायतों के सहिया दीदी , पोषण सखी, आंगनबाड़ी सेविकाओं ने अहम भूमिका निभाई।
———————
कोरोना वैक्सीन का आज दूसरे दिन का टीका
चिरकुंडा-(धनबाद) : कोरोना वैक्सीन के आज दूसरे दिन दिया जा रहा है। एग्यारकुंड प्रखंड में तीन वैक्सीन केंद्र बनाए गए हैं। बीडीओ ललित प्रसाद सिंह ने बताया कि प्रखंड मे 3 केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें 60 साल से ऊपर व्यक्ति और 45 से 59 साल के डॉक्टर के रिक्वाइमेंट पर कोरोना टीकाकरण किया जा रहा है। लोग जागरूक हैं और जागरूक होने की आवश्यकता है। यहां नि:शुल्क टीकाकरण की जा रहे हैं। सभी से आग्रह है कि बढ़- चढ़कर टीकाकरण में भाग ले।