धनबाद ब्यूरो
धनबाद, : धनबाद डीसी उमा शंकर सिंह के निर्देश पर शंकर डायग्नोस्टिक पॉलिटेक्निक रोड तथा राज प्रिया क्लीनिक मनोरम नगर को सील कर दिया गया। उपायुक्त ने पीसीपीएनडीटी समिति को जिले में सोनोलॉजिस्ट नहीं होने के बावजूद मशीन बंद नही करने वाले विभिन्न डायग्नोस्टिक सेंटरों को नोटिस देकर बंद करने का निर्देश दिया था। इसी क्रम में आज डॉ. गौतम, निता सिन्हा, आर.के. श्रीवास्तव, दयानंद, अनिल ने उपरोक्त डायग्नोस्टिक सेंटर को सील किया।