बिमल चक्रवर्ती

धनबाद : राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की शुरुआत 17 अक्टूबर से की जाएगी। इसमें एक से लेकर 19 वर्ष तक के 12 लाख 89 हजार बच्चों को दवाई देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अभियान के तहत शत-प्रतिशत बच्चों को दवाई खिलाने के उद्देश्य से आज उपायुक्त संदीप सिंह ने अभियान की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि सभी एएनएम, सीएचसी से पर्याप्त मात्रा में दवाओं को लेकर सहिया व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को वितरित करेंगी। दवा वितरण के समय सहिया व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को मास्क, सामाजिक दूरी समेत कोविड -19 के सभी सुरक्षा उपायों का पालन करते हुए प्रशिक्षित करेगी। अभियान में 1 से 19 आयु वर्ग के सभी बच्चों, किशोर, किशोरियों को आंगनबाड़ी केंद्र, विद्यालय, मदरसा, इंटर कॉलेज, पोलिटेकनिक संस्थान में निर्धारित खुराक के अनुसार दवाई खिलाई जाएगी। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस अभियान में बाघमारा में 204467, बलियापुर 78940, धनबाद सदर 292726, गोविंदपुर 152078, झरिया व सिंदरी में 163290, निरसा 211181, तोपचांची 90442 तथा टुंडी प्रखंड में 95879 बच्चों को दवाई खिलाने का लक्ष्य निर्धारित है। बैठक में उपायुक्त संदीप सिंह, सिविल सर्जन डॉ. आलोक विश्वकर्मा, आरसीएच पदाधिकारी डॉ. संजीव कुमार समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *