अमरेंद्र
महुदा-(धनबाद) : वर्तमान सत्र से महुदा महाविद्यालय में डिग्री की पढ़ाई शुरू कर दी गई है। नामांकन के बाद कॉलेज के छात्र-छात्राओं का पठन-पाठन शीघ्र शुरू किया जायेगा। उक्त बातें कॉलेज के सचिव दीप नारायण शर्मा ने कॉलेज में आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान कहा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2008 में कुछ तकनीकी कारणों से डिग्री की पढ़ाई बंद हो गई थी जो वर्तमान में विनोबा भावे विश्वविद्यालय से सत्र 2021- 24 के लिए विज्ञान, कला एवं वाणिज्य के संकाय में डिग्री के पढ़ाई की अनुमति मिल गई है। श्री शर्मा ने कहा कि कॉलेज में अनुशासन के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाएगी जिसे लेकर कॉलेज प्रबंधन समिति एवं निगरानी समिति द्वारा व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है। उन्होने कहा कि कॉलेज में बच्चों की संख्या बढ़ रही है जिसे देखते उन्हें कई सेक्शन में विभाजित किया गया है। वार्ता के दौरान बताया गया कि कोरोना काल के कारण स्थाई रूप से शिक्षक बहाली नहीं हो पाई है, इसलिए पढ़ाई को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए शासी निकाय के अध्यक्ष के अनुशंसा पर अस्थाई रूप से चार शिक्षकों को बहाल किया गया है। कॉलेज को स्थायी मान्यता प्राप्त होने के बाद विश्वविधालय एवं जैक के नियमानुसार शिक्षकों की बहाली की जायेगी। इस मौके पर कॉलेज के प्राचार्य प्रो. श्यामलाल महतो, निगरानी समिति के संयोजक शंकर रवानी, पूर्व प्राचार्य प्रो. गंगेश झा, मनोहर महतो, शिशुपाल महतो, भागीरथ सिंह आदि मौजूद थे।