धनबाद ब्यूरो

सुदामडीह-(धनबाद), : सुदामडीह न्यू इन क्लाइनमाइन में पेलोडर लोडिंग बंद कर मैनुअल लोडिंग चालू करने की मांग को लेकर आज पांचवें दिन का धरना प्रदर्शन जारी रहा है। धरना में मुख्य रूप से आजसू के केंद्रीय सदस्य वीरेंद्र निषाद उपस्थित थे। श्री निषाद ने कहा कि सुदामडीह क्षेत्र में मजदूरों का व्यापक पैमाने पर शोषण हो रहा है। श्रम कानूनों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। विगत वर्ष 2020 कोरोना वायरस दौरान से ही प्रबंधन ने यहां के लोगों को ठगने का काम किया और यह आश्वासन देकर काम चालू करवाया कि आने वाले ऑप्शन में ट्रकों में कोयले की लोडिंग श्रमिकों द्वारा कराई जाएगी, और आज तक श्रमिकों से कोयले की लदाई का काम नहीं कराया जा रहा है। प्रबंधन के इस दोगली नीति से यहां के लोगों में काफी रोष है। इसलिए बीसीसीएल प्रबंधन सर्वप्रथम यहां के प्रभावितों को विस्थापितों को औरतों को ट्रकों में मैनुअल लोडिंग का काम दे धरने की अध्यक्षता बृजेश सिंह एवं संचालन राम आशीष रजक ने किया। धरना में मुख्य रूप से भौजी रवानी, सुभाष सिंह, अनिल रवानी, चंदन शाह, राम दीप सिंह, प्रेम सिंह, सुरेश मरांडी, ग्रीगो सिंह, दीपक देवधरिया, प्रीतम कुमार, विजय, हारा चटर्जी, एमडी इमरान, घनश्याम, माथुर, सुमित्रा देवी, भादो देवी, सावित्री देवी, गणेश रवानी, विमल रवानी, काली रवानी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *