बिमल चक्रवर्ती
धनबाद : धनबाद स्थित माझेरपारा दुर्गा मंदिर मे झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति द्वारा मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि निरसा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी उपस्थित थे। समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड एवं धनबाद में बृहद संख्या में बांग्ला भाषा भाषी के लोग रहने के बावजूद किसी स्कूल में बांग्ला पठन-पाठन नहीं हो रहा है, जो कि पूर्व में एकत्रित बिहार में पढ़ाई होता था, साथ ही उन्होंने बांग्ला भाषा के सभी संगठनों को एकत्रित होने का आह्वान किया। ताकि किसी भी सरकार के खिलाफ अपने हक और अधिकार के लिए बड़ी आंदोलन कर सके, बांग्ला संस्कृति को देश एवं विदेशों में भी आदर सम्मान किया जाता है, अपने संस्कृति को बचाने के लिए सभी बंगला भासियों को आगे आना होगा। आगामी दिनों में सभी बांग्ला संगठनों के द्वारा एक महा जुटान किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से समिति के संस्थापक बेेंगू ठाकुर, बंगाली वेलफेयर सोसायटी के सचिव संजय विश्वास, नारायण राय चौधरी, बबलू सरकार, टोनी बनर्जी, टुंपा विश्वास,कल्याण भट्टाचार्य, सुशोवन चक्रवर्ती, राणा चट्टराज, बादल सरकार, बूरो विश्वास, कल्याण राय, राजू प्रमाणित, रघुनाथ राय, मिंटू दास, श्यामल रायचौधरी, अनिमेष राय, पोलाइ चक्रवर्ती, पापी विश्वास, सुकुमार दा, अनिमेष राय, जॉय दास,ट्वाई बनर्जी आदि लोग उपस्थित थे।