बिमल चक्रवर्ती
धनबाद : जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त संदीप सिंह ने समाहरणालय के सभागार में मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के सफल क्रियान्वयन एवं प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के आवेदन प्राप्त हुए थे। आवेदनों का सृजन कर उसे ग्रामसभा के माध्यम से पारित किया है। ग्रामसभा से पारित होकर प्रखंड स्तरीय समिति द्वारा अनुशंसा करने के पश्चात जिला स्तरीय समिति के अनुमोदन के बाद नियमानुसार लक्ष्य के अनुरूप लाभुकों को लाभ दिया जाएगा। वित्तीय वर्ष 2022 – 23 में मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना में बकरा विकास के लिए 431, सूकर वितरण 73, कुक्कुट पालन 36, ब्रॉयलर कुक्कुट पालन 83, बकरा चूजा वितरण के लिए 1635 का लक्ष्य निर्धारित है। योजना के तहत प्रगतिशील किसानों को मिल्किंग मशीन, पनीर एवं खोवा मेकिंग यूनिट, वर्मी कंपोस्ट यूनिट, डीप बोरिंग, काउ मेश आदि का लाभ प्रदान किया जाता है। अन्य किसानों व पशुपालकों को दुधारू गाय, भैंस वितरण, कामधेनु डेयरी फार्मिंग, हस्त चलित चैफ कटर, विद्युत चलित चैफ कटर आदि का लाभ प्रदान किया जाता है। उपायुक्त ने बैठक में उपस्थित माननीय विधायक के प्रतिनिधियों से अधिक से अधिक लोगों को मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित करने का अनुरोध किया। बैठक में पशुपालन पदाधिकारी ने बताया कि योजना अनुदान सहायता राशि के रुप में लाभार्थियों को उनकी श्रेणी के आधार पर अनुदान दिया जाता है। बैठक में उपायुक्त संदीप सिंह, उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह, जिला परिषद की माननीय अध्यक्ष श्रीमती शारदा सिंह, माननीय विधायक टुंडी के प्रतिनिधि मदन महतो, माननीय विधायक बाघमारा के प्रतिनिधि मनीष कुमार, माननीय विधायक झरिया के प्रतिनिधि केडी पांडेय, माननीय विधायक सिंदरी के प्रतिनिधि कुमार महतो, निदेशक एनईपी श्रीमती इंदु रानी, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार, एलडीएम राजेश कुमार सिन्हा, एपीओ डॉ. अरुण कुमार, जेएसएलपीएस की डीपीएम श्रीमती रीटा सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे।