बिमल चक्रवर्ती
धनबाद : धनबाद गोल्फ ग्राउंड में विकसित हो रहे पार्क, प्रस्तावित वेंडिंग जोन तथा एप्रोच रोड से संबंधित कार्यो की प्रगति की समीक्षा के लिए बुधवार को उपायुक्त संदीप सिंह ने गोल्फ ग्राउंड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गोल्ड ग्राउंड में बनाए जा रहे पार्क के प्रथम एवं द्वितीय फेज के विकास कार्यों के प्रगति की उपायुक्त ने समीक्षा की। इस दौरान नगर आयुक्त ने उपायुक्त को बताया कि गोल्फ ग्राउंड में तथा इसके आसपास वेंडिंग जोन का निर्माण कार्य किया जाना है। इसके लिए तैयार किए गए डीपीआर को उपायुक्त के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
उपायुक्त संदीप सिंह ने कहा कि हटिया मोड़ से गोल्फ ग्राउंड तक रोड का सौदर्यीकरण, चौड़ीकरण एवं विकास से संबंधित कार्य किया जाना है। उपस्थित पदाधिकारियों से विस्तार से विचार-विमर्श कर योजना पर कार्य किया जा रहा है। मौके पर उपायुक्त, नगर आयुक्त तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।