धनबाद ब्यूरो

धनबाद : आमजनों के पेयजल से संबंधित समस्याओं की त्वरित, पारदर्शी एवं समयबद्ध तरीके से निवारण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एनआईसी, धनबाद द्वारा विकसित जल दृष्टि मोबाइल एप एवं वेब पोर्टल का गुरूवार को धनबाद डीसी उमाशंकर सिंह ने शुभारम्भ किया। उपायुक्त ने बताया कि गर्मी के दिनों में पेयजल से संबंधित शिकायतें ज्यादा प्राप्त होती है। आमजनों की समस्याओं के मद्देनजर निर्देशानुसार जलापूर्ति की समस्या के समाधान हेतु जल दृष्टि ऐप विकसित किया गया है। इस ऐप के माध्यम से संबंधित पदाधिकारी अपने कार्यालय में बैठकर भी समस्या से अवगत हो सकते हैं तथा इसका निवारण समयबद्ध तरीके से सुनिश्चित कर सकते हैं। शिकायत दर्ज करने के लिए सर्वप्रथम स्वयं को जल दृष्टि ऐप पर रजिस्टर्ड करना होगा।
रजिस्ट्रेशन के उपरांत मोबाइल नंबर और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन किया जा सकता है। लॉग इन करने के उपरांत अपना राज्य, जिला, प्रखंड एवं पंचायत का चुनाव करना है। तत्पश्चात डैशबोर्ड में शिकायत दर्ज करने का विकल्प प्राप्त होगा। शिकायत दर्ज करने के उपरांत शिकायत संख्या की प्राप्ति होगी। जिससे कहीं भी निष्पादन की स्थिति को ट्रैक किया जा सकता है।
शिकायत दर्ज होने के उपरांत उक्त शिकायत संबंधित पदाधिकारी के पोर्टल पर प्रदर्शित होगा। संबंधित पदाधिकारी निर्धारित समय सीमा के अंदर शिकायत को निष्पादित करना सुनिश्चित करेंगे। शिकायत के निवारण के उपरांत शिकायतकर्ता से फीडबैक भी लिया जाएगा।
इस संबंध में उपायुक्त ने बताया कि अगले 10 दिनों में सभी स्टेकहोल्डर्स को ट्रेनिंग दी जाएगी। तत्पश्चात औपचारिक रूप से यह जल दृष्टि ऐप आमजनों के उपयोग के लिए उपलब्ध होगा। ऐसा विश्वास है कि हम सभी मिलकर पेयजल से संबंधित शिकायतों का निवारण इस एप्प के माध्यम से कर पाएंगे। शुभारंभ के अवसर पर उपायुक्त उमाशंकर सिंह, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी सुनीता तुलस्यान, प्रबंध निदेशक झमाडा, नगर आयुक्त, तकनीकि पदाधिकारी झमाडा एवंं कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल उपस्थित थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *