बिमल चक्रवर्ती
धनबाद : अपनी मांगों को लेकर धनबाद डिस्ट्रिक्ट डीलर्स एसोसिएशन द्वारा बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन गेट के सामने एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया गया। जिसमें एसोसिएशन के विभिन्न सदस्यों ने अपना विचार रखा। धरना की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष ओ. पी. कास्ट एवं संचालन संघ के सचिव प्रभाष सुरोलिया ने किया। प्रभास सुरोलिया ने कहा कि बीसीसीएल की गलत नीति से आज सारे लोकल व्यापारी भुखमरी के कगार पर आ गए हैं। प्रबंधन द्वारा जेम पोर्टल लाकर सारे लोकल व्यापारी को सेवा से वंचित कर दिया है। जबकि हमारे लोकल व्यापारी बीसीसीएल के कठिन से कठिन परिस्थितियों में सेवा किया है और कंपनी के हित में काम कर कंपनी को आगे बढ़ाने में योगदान दिया है। वरीय डीलर्स रंजीत कुमार ने कहा कि जब बीसीसीएल की हालत सही नही थी उस वक्त लोकल डीलरों ने माल की सप्लाई कर इस कंपनी का उत्पादन बढ़ाने में काम किया। उन्होंने यह भी कहा कि जब से जेम पोर्टल के टेंडर हो रही है , तब से लोकल टेंडरों को काम मिलना मुश्किल हो गया है। आज जेम पोर्टल और ई टेंडर लाकर लोकल व्यापारियों के पेट में लात मारने का काम बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा किया जा रहा है । जेम पोर्टल के माध्यम से दूसरे दूसरे राज्यों को काम दिया जा रहा है, जो बिल्कुल सही नही है।अब परिस्थिति यह आ गई कि आज अपनी मांग के लिए धरना प्रदर्शन पर आना पड़ा। स्थानीय व्यापारियों की उचित मांग है कि 5 लाख तक सामग्रियों को खरीद लोकल टेंडर के माध्यम से किया जाए। ताकि वे अपने अस्तित्व को बचा सके। एसोसिएशन अपनी मांग को पूरा कराने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है। चाहे इसके लिए बीसीसीएल का चक्का जाम ही क्यों न करना पड़े। प्रधानमंत्री का भी यह संदेश है कि सबसे पहले लोकल को काम मिले। धरने में धनबाद के विभिन्न क्षेत्रों से करीब 100 से ज्यादा व्यापारी भाग लिए और अपनी मांग को रखें। मौके पर रामायण चौधरी, रंजीत कुमार, राकेश वर्मा, लट्टू सिंह, काजल दा, उत्पल झा, मनोज सिंह, संजय लोधा, इमरान अंसारी, एवं कई डीलर्स आदि मौजूद थे।