धनबाद ब्यूरो
कतरास-(धनबाद) : माफिया के बदौलत अब राजनीति चलने नही देंगे। सरकार बनने के बाद सैकड़ो स्थान पर गोलीबारी हुई। यही है झामुमों की सरकार। सरकार के लोग कभी माफिया के खिलाफ बोलते नही। जो गरीबो के मानसिकता मिलता वही बाघमारा का विधायक बन कर जनता का सेवा कर सकता है। जलेश्वर महतो गोलीबारी व बम की राजनीति नही चलेगा। ढुलू महतो के राज्य मे गारीबों पर अत्याचार नही होगी। रंगदारी के बदौलत रोजगार नही दिला सकता। ये उक्त बातें बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने छाताबाद- 5 नंबर लकड़का के सरस्वती क्लब परिसर में अभिनंदन समारोह सह कार्यकर्ता सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा। चेतुडीह जब भी खुलेगा मैनुअल लोडिंग से चालू होगा। जबतक जिंदा रहूंगा सेवा करता रहूंगा। बाघमारा की जनता अब माफिया गिरी बर्दस्त नही करेंगे। चोर लुटेरा माफिया के बल पर राजनीति करते है जलेश्वर महतो। विधायक ढुलू महतो ने कहा है कि पार्टी में शामिल हुए इंदु सिंह व नागेश्वरी देवी से आशीर्वाद मंगा, और पार्टी में शामिल होने से मान स्वाभिमान भी मिलेगा। सेवा की भावना से निरंतर कार्य करता हुं । अपनी गलतियों को सुधारने के लिए चिंतन मंथन करना होगा। पार्टी के मजबूती व सेवा करेंगे।
एक साल के कार्यकल में शिक्षा रोजगार की स्थिति को जनता जान रही है। भाजपा की उपलब्धि को जन जन तक पहुचना होगा। माफिया राज की खात्मा के बगैर चैन से नही बैठ सकता हुं । आउटसोर्सिंग के माध्यम से बेरोजगार को रोजगार उपलब्ध करवाया है। दूसरे दल छोड़कर भाजपा में शामिल इंदु सिंह, शिवकुमार रवानी, नागेश्वरी देवी, रेखा देवी, संदीप सिंह, शैलेन्द्र सिंह, मंजीत सिंह, काली यादव, शिवू, रमेश कुम्हार, आशा राय, आरती देवी समेत अन्य को विधायक ने माला पहनाकर स्वागत किया । इसकी कार्यक्रम की अध्यक्षता भरत शर्मा व मंच का संचालन वार्ड पांच के पार्षद राजेन्द्र प्रसाद ने किया।
मौके पर महेश, पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रभात मिश्रा, जितेश रजवार, राजेश सिंह, श्याम किशोर कल्लू , बबलू बनर्जी, बसिष्ठ चौहान, काली साव, मुखिया पप्पू चौहान, प्रकाश रजवार, हंजला बिन हक, पप्पू सिंह, समेत अन्य लोग मौजूद थे।