धनबाद ब्यूरो
चिरकुंडा-(धनबाद) : एमपीएल के विस्थापितों ने नियोजन एवं कंपनी में कार्यरत चालक से हैवी ड्राइविंग लाइसेंस मांगने की मांग को लेकर शनिवार को एमपीएल का गेट जाम कर धरने पर बैठ गए। जिसके चलते एमपीएल में चल रहे हाईवा के लंबा लाइन लग गया। बता दें कि विस्थापित नियोजन संहिता ने मांगों को लेकर लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। उसके बावजूद प्रबंधन उनकी बातों को अनसुना कर रहा है। वही धरने का नेतृत्व कर रहे विस्थापित समिति के अध्यक्ष अशोक मंडल ने बताया की एमपीएल द्वारा कई बार बैठक कर विस्थापित के नियोजन समेत अन्य मांगों पर चर्चा की गई है। हालांकि उसमें से आधा से अधिक विस्थापित को नौकरी एमपीएल द्वारा दी गई है। उसके बावजूद अभी भी 650 ऐसे भी विस्थापित हैं, जिन्हें कुछ भी नहीं मिला है। हम लोगों की मांग है कि एमपीएल प्रबंधक सभी विस्थापितों को नियोजन या जो पैसे लेना चाहते हैं। उन्हें एक मुस्त पैसा देकर इस समस्या का हल निकाले। वही एमपीएल में कार्यरत चालक को ड्रायविंग लाइसेंस की मांग को लेकर बैठा दिए जाने पर चालकों ने कहा कि प्रबंधक बिना किसी सूचना एवं नोटिस हम लोगों को बैठा दिया है। उन लोगों का कहना है कि जब तक तुम लोग हेवी ड्राइविंग लाइसेंस जमा नहीं करोगे तब तक काम करने नहीं दिया जाएगा। जबकि हम लोग एमपीएल में पिछले 8 वर्षों से काम करते आ रहे हैं। नौकरी हमें एमपीएल दान में नहीं दी है। हमने अपनी जमीन देकर नौकरी ली है। एमपीएल प्रबंधक जब तक हम लोगों को नौकरी में वापस नहीं रख लेता ? हम लोग एमपीएल का गेट जाम रखेंगे।