विजय
निरसा-(धनबाद) : निरसा स्थित हिंदुस्तान रिपब्लिकन आर्मी द्वारा निरसा बाजार में कोरोना के तीसरे लहर को देखते हुए 700 लोगों के बीच मास्क और सेनीटाइजर का वितरण किया गया। मौके पर समाजसेवी मौके पर समाजसेवी प्रभु सिंह ने कहा कि देश इसमें कोरोना कि इस बीमारी से जूझ रहा है। इसलिए लापरवाही ना बरतें घर में रहे बिना आवश्यकता के बाहर ना निकले मास्क और श्री तेजाब का हमेशा इस्तेमाल करें आप अपने को भी सुरक्षित रखें और परिवार को भी सुरक्षित रखें वैक्सीन अवश्य लगाएं और दूसरे को इंजेक्शन लेने के लिए प्रेरित करें। मास्क वितरण में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष हर-हर आर्य, दीपक मिश्रा, कंचन, प्रभु सिंह, वापीन घोष, छोटन बुराई, कृष्णा रजक, अमित सिंह गिल आदि अन्य उपस्थित थे।