बिमल चक्रवर्ती
धनबाद: धनबाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त संदीप सिंह ने मंगलवार को समाहरणालय के सभागार में सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारियों के साथ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के प्रथम चरण की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में डिस्पैच के दिन पोलिंग पार्टी के आने और सामग्री प्राप्त कर वाहनों में बैठकर गंतव्य की ओर जाने की प्रक्रिया की समीक्षा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि डिस्पैच सेंटर पर संबंधित अंचल के अंचल अधिकारी डिस्पैच सामग्रियों को रवाना करेंगे और संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी उसे प्राप्त करेंगे। वहीं 11 मई तक शत-प्रतिशत कर्मियों की ट्रेनिंग पूरी करने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में सामग्री, वाहन, कार्मिक, प्रशिक्षण, परिवहन, मतपत्र कोषांग, क्लस्टर मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट आदि की समीक्षा की गई। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त संदीप सिंह, डीडीसी शशि प्रकाश सिंह, निदेशक डीआरडीए मुमताज अली, एसडीओ प्रेम कुमार तिवारी समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।