बिमल चक्रवर्ती

धनबाद : धनबाद जिला डेकोरेटर्स एसोसिएशन के सराएढेला शाखा में बुधवार को वार्षिक बैठक शाखा अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में की गई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में धनबाद जिला डेकोरेटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने सर्व प्रथम दीप प्रज्वलित कर सभा का उद्घाटन किया। प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि इस वर्ष कोरोना वायरस की वजह से सलाना बैठक जो बड़े पैमाने पर होती थी उसे रद्द कर प्रत्येक शाखाओं में बैठक की जा रही है। बैठक में निर्णय लिया गया कि बिना एसोसिएशन में सदस्यता लिए उनके साथ किसी भी तरह का लेन देन ना करें। पिछले दो वर्षों से कोरोना वायरस की वजह से सरकार के गाइड़ लाइन के अनुसार आज तक केवल 100 व्यक्तियो का ही सरकार के द्वारा आदेश पारित है। 100 व्यक्तियो की विभिन्न आयोजनों में शिरकत से बढ़ा कर कम से कम 300 व्यक्तियो का आदेश पारित की जाए। एसोसिएशन के महासचिव पुरुषोत्तम कुमार रंजन ने बताया कि अभी धनबाद में शादी विवाह के कार्य करने के लिए कुछ बिचौलिए आ गये है जिनके पास कोई भी सामान नहीं है और वे एडवांस उठाकर बिचौलिए का काम कर रहे हैं। ऐसे लोगों को पार्टी काम ना दे। इस वर्ष रेट बढ़ाने पर जोर दिया गया सभी ने एक स्वर में फैसला लिया कि प्रत्येक सामानों की खरीदारी का रेट बहुत बढ़ गया है और मजदूरों का भी रेट बढ़ा हुआ है। इस लिए रेट बढ़नी चाहिए। मौके पर बच्चु दत्ता, मुनव्वर रब्बानी, जयशंकर प्रसाद, सुनील कुमार मंडल, अमित कुमार मंडल, अशोक विश्वकर्मा आदि ने भाग लिया। मंच संचालन दिलीप कुमार ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *