राजेश

गोविंदपुर-(धनबाद): आरएस मोर कॉलेज गोविंदपुर में इतिहास विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को”आज़ादी का अमृत महोत्सव : उद्देश्य एवं प्रासंगिकता ” विषयक सेमिनार का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए प्राचार्य डॉ. प्रवीण सिंह ने कहा कि देश को भाषा,क्षेत्र, धर्म के आधार पर देश को न बाटें। आजादी इस वास्ते हमें नहीं मिली है। भारत को विविधता में एकता की भावना को आत्मसात कर निरन्तर प्रगति के पथ पर उन्मुख होना है। आईआईटी आइएसएम के सेवानिवृत्त प्रो डॉ. प्रमोद पाठक ने कहा कि हम अपने इतिहास को जाने समझे और स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को याद करें। पुराने गौरव को प्राप्त करने का संकल्प देश के युवाओं को लेना होगा। सारा दारोमदार युवा पीढ़ी पर है।बीबीएमकेयू इतिहास विभाग की डॉ. तनुजा कुमारी ने कहा कि झारखंड के वैसे नायक जो आज़ादी की लड़ाई में हिस्सा लेने के बावजूद कहीं गुम हैं, उन्हें खोजना ही ऐसे कार्यक्रमों का उद्देश्य है। डॉ. अंजनी कुमार ने कहा कि भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए हमे अपने इतिहास से प्रेरणा एवं शिक्षा प्राप्त करना आवश्यक है। प्रजापति ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विद्यालय की बैशाखी दीदी ने इस अवसर पर कहा कि मन की गुलामी से हमें मुक्त होना होगा। विश्व शांति की स्थापना करना हमारा ध्येय होना चाहिए। अपनी विसंगतियों से मुक्त होना होगा। गुस्से से आज़ादी, व्यसन से आज़ादी , वासना से आज़ादी ऐसे कार्यक्रमों का उद्देश्य होना चाहिए। महाविद्यालय इतिहास विभाग के प्रो. अविनाश कुमार ने कहा कि 12 मार्च 1930 को नमक यात्रा की शुरुआत के उपलक्ष्य में आजादी के अमृत महोत्सव की शुरुआत हुई। आयोजन सचिव प्रो. अविनाश कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया। संचालन प्रो. तरुण कांति खलखो एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रो. इन चार्ज डॉ. राजेन्द्र प्रताप ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ. रत्ना कुमार, डॉ. अजित कुमार बर्णवाल, डॉ. श्याम किशोर सिंह, प्रो. विजय आईंन, प्रो. सत्य नारायण गोराई, डॉ. अमित प्रसाद, डॉ. कुहेली बनर्जी, डॉ. कुसुम रानी, प्रो. स्नेहलता तिर्की, डॉ. अवनीश मौर्या, प्रो. विनोद एक्का, प्रो. प्रकाश प्रसाद, प्रो. त्रिपुरारी कुमार, प्रो. सुमिरन रजक, डॉ. नीना कुमारी ,प्रो. राकेश ठाकुर, प्रो. रागिनी शर्मा, प्रो. इक़बाल अंसारी, प्रो. स्नेहलता होरो, प्रो. पूजा कुमारी, पंसस कुश महतो, विश्वनाथ पाल , राकेश श्रीवास्तव, सुजीत मंडल , खुशी कुमारी, तुकमणि सेन, गुलनाज परवीन, मो. कलीम आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *