धनबाद ब्यूरो
मुगमा-(धनबाद): कापासारा आउटसोर्सिंग में शनिवार की शाम हुए हैवी ब्लास्टिंग से बिहार बंगाल के घर के चारदीवारी पर लगभग 20 किलो का पत्थर आ गिरा। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा उत्पादन ठप किये जाने के बाद रविवार की सुबह 10 बजे अभिकर्ता कार्यालय में त्रिपक्षीय वार्ता की गई। जिसके बाद आउट सोर्सिंग का उत्पादन शुरू हो गया। जिसके कापासारा कोलियरी प्रबंधक अभिकर्ता बीसी सिंह, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों की मौजूदगी में शनिवार को हुई घटना पर चर्चा हुई। ग्रामीणों ने प्रबंधन पर आरोप लगाया कि उनकी लापरवाही का नतीजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। हैवी ब्लास्टिंग रोकने तथा इससे आसपास के घरों व जानवरों को रही परेशानी को लेकर कई चरणों मे बैठक हुई है। बाबजुद इसपर प्रबंधक कोई ठोस कदम नही उठा पाई है। जिसके चलते इस तरह की घटना लगातार होता आ रहा है। काफी हो- हंगामा के बाद प्रबंधक द्वारा ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया कि जो भी ग्रामीणों की क्षतिपूर्ति हुई है उसका आकलन निकालकर भरपाई कर दिया जाएगा। वार्ता के दौरान काशी शर्मा, शशि तिवारी, रामजी यादव, अरुण सिंह समेत ग्रामीण उपस्थित थे।