धंनजय / सूरज

कतरास-(धनबाद) : कतरास थाना अंतर्गत निचितपुर निवासी शराब कारोबारी लखिनारायण स्वर्णकार ने पत्रकारो से बातचीत करते हुए कहा कि मॉर्निंग वॉक के दौरान शिफ्ट डिजायर गाड़ी में सवार तीन लोगों ने मेरा अपहरण कर मोटी रकम फिरौती की मांग की व जान मारने की धमकी दी। श्री स्वर्णकार में कहा कि विगत 9 अप्रैल को सुबह मॉर्निंग वॉक में निकला तभी शिफ्ट डिजायर में जबरन धकेल दिया। जिसमें सवार तीन लोग गमछी से अपना अपना मुंह ढके हुए थे। बंदूक दिखाकर चुप रहने को कहा व आँख में पट्टी बांध दिया। बाद में एक कमरे में बंद कर दिया। वे लोग भोजपुरी में बात करते थे, और मुझे कहा कि प्रिंस शर्मा, बापी तिवारी व प्रभात सिंह को 30 लाख रुपये दो नही तो जान मार देंगे। उन्होंने कहा कि मेरा शराब का दुकान है ये तीनो मेरा पार्टनर है। कुछ समय से तीनों से मेरा विवाद चल रहा था। तीनो ने ही मेरा अपहरण करवाया था। विगत 9 अप्रैल को अपहरण हुआ 13 अप्रैल को 7 बजे शाम को किसी तरह भाग निकला व ढोखड़ा रेलवे स्टेशन पहुंचा और पैदल भागते भागते अधमरा स्थिति में रात्रि करीब 11 बजे बैंक मोड़ थाना पहुंचा। वहां से 14 अप्रैल को कतरास पुलिस ने निचितपुर क्लिनिक कतरास में भर्ती कराया। मैंने 17 को कतरास पुलिस को लिखित शिकायत दिया। मामला दर्ज नही होने पर 19 को ऑन लाइन मामला दर्ज करवाया। कोई कार्रवाई नही होने से पूरा परिवार भयभीत है। किसी अप्रिय घटना घटने की संभावना से इनकार नही किया जा सकता। भुगतभोगी लखीनारायण स्वर्णकार ने कहा कि अगर मुझे न्याय नही मिला तो पत्नी व बच्चे के साथ आत्महत्या को बाध्य हो जाऊंगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *