अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग संघ के जिलाध्यक्ष रत्नेश कुमार ने झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, जाँच की मांग
राजा
लोयाबाद-(धनबाद), 24 अगस्त : अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग संघ के जिलाध्यक्ष रत्नेश कुमार ने झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री को पत्र दिया। पत्र के माध्यम से झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री को ये अवगत कराया की धनबाद के निवर्तमान मेयर चंदरशेखर अग्रवाल के कार्यकाल में निगम के तीन सौ करोड़ का महा घोटाला का जांच कराने की मांग की गई, जो विकास के नाम पर निवर्तमान मेयर मेयर चन्द्रशेखर अग्रवाल के समय मे हुआ है अगर इसका निष्पक्ष जांच कराया जाए तो महाघोटाले में संलिप्त निवर्तमान मेयर चन्द्रशेखर अग्रवाल का सच्चाई सामने आ जाएगी। यह भोली भाली जनता को गुमराह कर सिर्फ अपना उललु सीधा करने मे लगे रहते है। मुख्यमंत्री इस महाघोटाले की जांच सीबीआई से कराया जाए, तो निगम मे हुए घोटाले का पर्दाफाश हो जाएगा । जो 3 सौ करोड़ फंड क्षेत्र के विकास के लिए आया था। क्षेत्र में विकास तो हुआ नही बाकी निगम के निवर्तमान मेयर साहब अपना विकास कर लिए । अगर यहां तीन सौ करोड़ का विकास हुआ है तो निवर्तमान मेयर साहब सरकार को इसका हिसाब दे।
रत्नेश ने आगे कहा कि विकास मद मे कितना खर्चा हुआ है कि अगर हिसाब नही देते है तो इससे साफ समझा जाए की नगर निगम में तीन सौ करोड का घोटाला हुआ है । हालाकि पत्रकार द्वारा इस मामले में निवर्तमान मेयर चंदरशेखर अग्रवाल से दूरभाष द्वारा पूछे जाने पर कुछ भी बोलने से इंकार करते हुए फोन काट दिया गया ।