धनबाद ब्यूरो
चिरकुंडा-(धनबाद), : ईसीएल मुगमा एरिया बरमुड़ी ओसीपी कोलियरी के कामगार मजदूरों ने पूर्व विधायक अरूप चटर्जी को पगड़ी एवं पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया। पूर्व विधायक अरूप चटर्जी के प्रयास रंग लाया गौरतलब है कि बरमुड़ी आउटसोर्सिंग में हैंड लोडिंग पिछले कई महीनों से बंद था। लेकिन पूर्व विधायक चटर्जी के अथक प्रयास रंग लाया साथ ही मजदूरों को 110 रुपया से बढ़ाकर 170 रुपया का कर दिया गया। श्री चटर्जी ने कहा कि यदि लोगो ने प्रत्येक दिन एक ट्रक भी लोडिंग करते है तो मजदूरों का मासिक वेतन 15 हजार से 20 हजार मिलेगा। जिससे मजदूरों का स्रोत बढ़ेगा एवं हेंड लोडिंग से स्थानीय बेरोजगार मजदूरों का रोजगार मिलेगा, जिससे स्थानीय युवकों को दूशरे राज्य प्लायन नहीं करना पड़ेगा।