बिमल चक्रवर्ती

धनबाद,  : ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन धनबाद शाखा 2 के हिल कॉलोनी स्थित कार्यालय में आज शाखा परिषद के बैठक हुए। जिसमें मुख्य अतिथि ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष कॉमरेड डी. के. पांडेय थे। इस बैठक की अध्यक्षता इसीआरकेयू के अपर महामंत्री मो. ज़ियाउद्दीन ने की।
सभा को संबोधित करते हुए डीके पांडेय ने कहा कि आज एआईआरएफ की वर्किंग कमेटी में महामंत्री कॉम शिवगोपाल मिश्रा ने अवगत करवाया कि कल सीईओ रेलवे बोर्ड ने एसएसई 4600 ग्रेड पे को अपग्रेड कर 4800 ग्रेड पे एवं एसएसओ की तर्ज पर चार वर्ष 4800 ग्रेड पे में रेगुलर सर्विस के बाद 5400 ग्रेड पे में अपग्रेड करने को अप्रूवल दे दी है। सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय अपर महामंत्री मो. जियाउद्दीन ने कहा कि रेल कर्मचारियों को समस्या का समाधान रेल प्रशासन का दायित्व बनता है। क्योंकि रेल कर्मचारी एक सैनिक का तरह कार्य करते हैं, जो रेल कर्मचारियों ने कोरोना काल में साबित करके दिखा दिए हैं। इसके अलावा भी स्थानीय मुद्दे, एवं कर्मचारियों का शिकायत पर भी विस्तार रूप से चर्चा हुआ। मौके पर टी. के. साहू, एके दा, एन के खवास, बी. के. सिंह, सोमेन दत्ता, आरके सिंह, डी.चौबे, एस.के.महातो, एस. चैटर्जी, एक के दास, विजय कुमार, आर के प्रसाद, ए पूरन, सुबोध सिंह, तपन विश्वास, परमेश्वर कुमार, संजय सिंह, राजेंद्र कुशवाह, इस्लाम अंसारी, शशांक राज, एस.एम.राव, रितलाल गोप, प्रभाकर कुमार, एम के मुकेश, इंद्रजीत प्रजापति, सुप्रोतिभ चक्रवर्ती, नितेश कुमार, प्रोदीप्तो सिन्हा, विश्वजीत मुखर्जी आदि उपस्थित थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *