बिमल चक्रवर्ती

धनबाद: दीपावली के शुभ अवसर पर सामुदायिक भवन नया श्याम बाजार, सिजुआ में ‘एक दीया शहीदों के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन कर देश के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। तथा देश के उन जवानों को भी याद किया गया, जो हम सभी की सुरक्षा के लिए दीपावली जैसे पर्व त्यौहार में भी बॉर्डर पर डटे रहते हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ वीरों की छवि पर दीप प्रज्वलन,माल्यार्पण एवं पुष्पार्चन से हुआ। इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के धनबाद महानगर कार्यवाह सह “संकल्प” एक सामाजिक संस्था के सचिव पंकज सिंह ने कहा कि ये कार्यक्रम उन देश भक्तों के नाम है जो देश की रक्षा करते हुए या तो शहीद हो गए या जो पूरी रात जागकर देश की सीमा पर पहरा देते हैं। आज वो है, इसलिए हम हैं। दिवाली जैसे दिन में हम सभी अपने परिवार के साथ होते हैं पर उनके बारे में ज़रा सोचिए कि वह हम सब की रक्षा के लिए घर परिवार से दूर सीमा पर खड़े रहते हैं। हमारे सैनिकों को बल मिले इसके लिए हम सभी को संगठित होकर राष्ट्र हित में कुछ सोचना और करना चाहिए। राष्ट्र विरोधी ताकतों से एक ओर तो हमारे सैनिक सीमा पर लड़ रहे हैं तो दूसरी ओर हमसब को समाज के बीच से इस लड़ाई को लड़नी होगी। सैनिक देश और हमारी रक्षा करते हैं, इसलिए हमें सैनिकों के बारे में सोचना चाहिए साथ ही जो सैनिक देश के लिए शहीद हो गए हैं, उनके परिवार वालों का भी चिंतन समाज मिलकर करें तो समाज में एक अच्छा वातावरण बनेगा और सेना का मनोबल ऊंचा उठेगा”।
कार्यक्रम में अरुण गोस्वामी, ब्रह्मदेव मोदी आदि ने भी विचार रखें तथा संचालन संघ के नगर कार्यवाह चंदन गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में अमन दत्ता, सोनू चौहान, सुरेंद्र माझी, अवधेश कुमार, गोलू कुमार, राज चौहान, शंकर तुरी, सूरज चौहान, शुभम चौहान, मनीष पांडेय, मुकेश चौहान, रविशंकर गुप्ता, मुकेश हरि, आयुष कुमार, पियूष कुमार, शुभम सिंह, प्रणव सिंह, पुष्कर सिंह आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *