बिमल चक्रवर्ती
धनबाद : धनबाद के धनसार में करोड़ों रुपए की लागत से बने धनबाद नगर निगम के द्वारा संचालित सिलाई सेंटर का बिजली बिल भुगतान नहीं होने के कारण बिजली विभाग ने कनेक्शन काट दिया गया है। जिसके वजह से महिलाओं को सिलाई कढ़ाई के प्रशिक्षण प्राप्त करने में बहुत अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को निवर्तमान मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने सिलाई सेंटर में सिलाई सीखने वाली महिलाओं के साथ एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से बिजली बिल भुगतान के लिए राशि इकट्ठी हो सके एवं निगम के पदाधिकारियों पर बिल भुगतान का प्रेशर बन सके इसको लेकर भिक्षाटन किया। बता दें कि महज 18000 रुपये की बिजली बिल प्रतिमाह निगम के नाम से आती है उसका भुगतान भी निगम ने दो वर्षों से नही किया था। सैकड़ों की संख्या में धनबाद के स्थानीय लोगों एवं महिलाओं ने निवर्तमान मेयर के इस अभियान में शिरकत किया है। वह अपने हाथ में मांग से सबंधित तख्ती एवं डब्बा लेकर भिक्षाटन कार्य में सहयोग किया।