देवेंद्र

कालुबथान-(धनबाद) : निरसा विधानसभा अंतर्गत केलियासोल प्रखंड के पिंडरा हॉट में तैयार हो रहे नवनिर्मित विद्युत सब स्टेशन में मंगलवार को ग्रामीणों की विभिन्न जन समस्याओं को लेकर निरसा भाजपा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर प्रबंधन के साथ वार्ता की। विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने कहा कि पिंडरा हाट ग्राम में अडानी पावर प्लांट अंतर्गत एक बहुत बड़े विद्युत सब स्टेशन का निर्माण हो रहा है, पर कंपनी द्वारा यहां के स्थानीय ग्रामीणों की सुविधाओं की पूरी तरह से अवहेलना अनदेखी की जा रही है। ग्रामीणों की विभिन्न जन समस्याएं जिनमें मुख्य रुप से नियोजन और सीएसआर के तहत सुविधाएं को लेकर वर्तमान विधायक ने प्रबंधन से वार्ता की और जल्द से जल्द इन समस्याओं को सुलझाने की बात कही। साथ ही कहा कि अगर प्रबंधन समय रहते ग्रामीणों की समस्याओं को नहीं सुलझा सका तो भाजपा बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *