धनबाद ब्यूरो
धनबाद: धनबाद कंबाइंड बिल्डिंग स्थित झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के महाप्रबंधक कार्यालय के समीप कई ऊर्जा मित्रों ने बुधवार को कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया । जिसमें ऊर्जा मित्र ने बकाया वेतन भुगतान की मांग रखी। साथ ही प्रोविडेंट फंड और ईएसआई जैसे सुविधा में लापरवाही नहीं करते हुए उसे अविलंब लागू करने की बात को भी रखा। उर्जा मित्रों ने बताया कि वर्तमान आउटसोर्सिंग कंपनी एमडी सॉल्यूशन ने 6 महीने काम कराकर ऊर्जा मित्रों को मात्र 3 महीने का वेतन दिया है। जबकि पूर्व की कंपनी ने 8 माह का वेतन भुगतान किए बगैर भाग खड़ी हुई है। ऐसे में उन लोगों के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। जिसे अविलंब निपटाने की मांग की गयी।