प्रेम प्रकाश
सिंदरी-(धनबाद): सिंदरी स्थित डी-नोबिली स्कूल के छात्र अस्मित न्याय मंच सिंदरी की ओर से 7वां दिन सघन हस्ताक्षर अभियान जारी रहा। आज सिंदरी के रोड़ाबांध, आरएमके 4 कॉलोनी, गौशाला में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। मंच के संयोजक विकास कुमार ठाकुर ने कहा कि घटना से आम जनता में काफी रोष है, सिंदरी की आम जनता न्याय चाहती है और संघर्ष के लिए तैयार हो रही है। ज्ञातव्य हो कि पिछले 23 मार्च को डी-नोबीली स्कूल सिंदरी के वर्ग दशम का छात्र अस्मित अकाश की मौत संदिग्ध अवस्था में हो गई थी ? इसके बाद सिंदरी वासियों ने कैंडल मार्च निकाल कर न्याय की गुहार प्रशासन से लगाई गई थी। किंतु दो माह बाद भी दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं होने से सिंदरी की जनता में उबाल है। मंच के कार्यकर्ता घर-घर जाकर सिंदरी वासियों से संवाद स्थापित कर रहे हैं। मौके पर मंच के संयोजक विकास कुमार ठाकुर, सुरेश प्रसाद, कृष्णा प्रसाद महतो, गौतम प्रसाद, नयन कुमार दत्ता, सावित्री पांडेय, सुभाष मंडल, अनिल शर्मा, सुबल चंद्र दास, राम लायक राम, दीपक बनर्जी, शिबू राय आदि मौजूद थे।