राजेश
गोविंदपुर-(धनबाद): किसान दिवस के उपलक्ष्य में श्रीराम सेल्स ने 14 विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित कर सैकड़ों किसानों को सम्मानित किया। मुख्य अतिथि टाटा स्टील-शक्ति के मार्केटिंग प्रमुख सुमोव्रत हाजरा ने कहा कि देश की प्रगति में सबसे महत्वपूर्ण योगदान कृषकों का रहता है। किसानों के बीच आकर वह खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। श्रीराम सेल्स के डायरेक्टर नंदलाल अग्रवाल ने कृषकों को धरती का विष्णु तुल्य बताते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष कृषकों के परिश्रम, समर्पण और जीवन तप के सम्मान में किसान दिवस मनाया जाता है। श्री अग्रवाल ने कहा कि धरती पर प्राणी के पालक के रूप में कृषक ही है जो अपने परिश्रम के माध्यम से निर्गत बूंदों से अन्न उपजाते है। कार्यक्रम का संचालन कर रहे बिजनेस मैनेज़र प्रणव कुमार ने कहा कि किसान दिवस के जरिये दुनिया भर के किसानों को कृतज्ञ भाव से सामाजिक-आर्थिक और सांस्कृतिक ताने-बाने के विकास में उनके अतुल्य योगदान के लिए सलाम किया जाता है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनिल कुमार सिन्हा, नितेश गुप्ता, विकास दुबे, सुबोध सिंह, बाबू भगत शिवा साहू, संध्या कुमारी आदि उपस्थित थे।