देवेंद्र

निरसा-(धनबाद) : लखीमपुर खीरी के शहीद किसानों, एक पत्रकार व जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में पांच सैनिक जो शहीद हुए है, उनकी आत्मा के शांति के लिए निरसा गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में मंगलवार को अरदास किया गया। गुरुद्वारा के परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। व शहीदों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी। श्रद्धांजलि सभा में पश्चिम बंगाल सेंट्रल गुरुद्वारा कमिटी के प्रधान जगदीश सिंह संधू ने कहा की पत्रकार व शहीद किसानों पर जो बर्बरता पूर्ण घटना घटी है, उसकी घोर निंदा करते है व दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग करते है। किसान हमारे अन्न-दाता है, इसे सरकार जात-पात में बाटने का कार्य न करे व राज्य के राज्य मंत्री को अपनी गलती को स्वीकार करते हुए तुरंत अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। इतिहास गवाह है की जब जब किसी आंदोलन पर जुल्म हुआ है तो आंदोलन का रुपरेखा और वृहद पैमाने पर बढ़ा है, किसान बचेंगे तभी देश बचेगा यह सरकार को समझना ही होगा। श्रद्धांजलि सभा में तरशेम सिंह, हरदेव सिंह, अजित सिंह लेहल, मंजीत सिंह भंगु, निर्मल सिंह, मंजीत सिंह झिंझर, मोनाल सिंह, लब्बू सिंह, मनजोत सिंह, बॉबी सिंह, अमरजीत सिंह, बलबीर सिंह सेवादार, सोनू डांग, मटरू सिंह, मनमीत सिंह, गुरु सिमरन सिंह, लक्की सिंह, अमृतपाल सिंह, राणा सिंह, सरनजीत सिंह, प्रिंस बेदी, कुलप्रीत सिंह, हैप्पी सिंह आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *