अमरेंद्र
महुदा-(धनबाद) : महुदा थाना के भुरूंगिया में पुरानी रंजिश को लेकर दो समुदायों के बीच हुए मारपीट के बाद तनाव उत्पन्न हो गया। घटना के बाद कई थानों की पुलिस को घटनास्थल पर तैनात कर दिया गया है। इस दौरान महुदा अंचल पुलिस निरीक्षक प्रभात कुमार सिंह एवं थाना प्रभारी आलोक कुमार सिंह समेत कपुरिया कतरास, भाटडीह धर्माबांध मधुबन खरखरी समेत अन्य थाना क्षेत्र को भी घटनास्थल पर तैनाती कर दी गयी है। घटना के संबंध में एक पक्ष के विकाश कुमार दास ने बताया कि पूर्व में तृप्ती होटल में मारपीट की एक घटना हुई थी, जिसमें मामला दर्ज भी किया गया था। उसने बताया कि गुरुवार को जब वह भुरूंगिया काली मंदिर के समीप अपनी गाड़ी खड़ा कर रहा था उसी वक्त लगभग आधे दर्जन की संख्या में आये दूसरे समुदाय के युवकों ने हमला कर दिया। इस घटना के बाद अपनी जान बचाकर वह भागा और अपने साथियों को इसकी सुचना दी। बताया गया कि घटना की सूचना के बाद आये साथी युवकों ने हमलावर समूह को खदेड़कर भगा दिया। इधर घटना के दूसरे पक्ष के समीम सेख ने बताया कि उक्त युवक समूह ने भुरूंगिया मुस्लिम टोला निवासी शेख मंशूर एवं उसकी पत्नी जो बाजार से अपने घर वापश जा रहे थे, इस दौरान काली मंदिर के समीप विकास दास, हारू मोदक समेत अन्य ने लाठी डंडों से मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया। स्थानीय लोगों ने दोनो घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। मारपीट की इस घटना के बाद दोनो पक्ष अपनी अपनी मोर्चा बंदी कर नारेवाजी करते हुए एक दूसरे को ललकार रहे थे। मामले के बिगड़ते हालात के बाद कई थानों से भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी। पुलिस स्थिति को नियंत्रण में कर रखी है। घटना की सूचना पाकर बीडीओ सुनिल कुमार प्रजापति एवं सीओ के.के. सिंह घटनास्थल पर पहुंचे एवं दोनों पक्षो से मिलकर मामले को शांत कराया। इस संबंध मे अंचलाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही हैं। जो भी दोषी है उस पर कारवाई की जायेगी।