बिमल चक्रवर्ती
धनबाद, : धनबाद महानगर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, हिरापुर नगर के पूर्व संघचालक माननीय जनक देव पांडेय अब हमारे बीच नहीं रहें। स्वर्गीय जनक देव पांडेय, उम्र 83 वर्ष, नूतन डीह जगजीवन नगर, धनबाद के निवासी थे, वो संघ के विभिन्न दायित्व को सफलतापूर्वक निर्वहन करते हुए संघचालक के दायित्व से मुक्त हुए थे, और कुछ महीनों से बीमार चल रहे थे। स्वर्गीय पांडेय बीसीसीएल के कोयला भवन में पर्सनल ऑफिसर के पद से सेवानिवृत्त हुए तथा वो धनबाद न्यायालय बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता भी थे। उनके जाने से एक युग का अंत हो गया। उनका जाना संघ के लिए अपूर्ण क्षति है।