रौषण
महुदा-(धनबाद) : पदुगोड़ा पंचायत सचिवालय महुदा में 18 से ऊपर उम्र के लोगो को कोरोनारोधी टिकाकरण पहला डोज दिया गया। महुदा के पदुगोड़ा पंचायत सचिवालय में कोविड -19 का कोरोनारोधी टिकाकरण का पहला डोज का लगाया गया। आज मौसम साफ रहने के कारण युवाओं में टिका लेने की लेकर काफी उत्साह देखने को मिला। सीएचओ मालनी टोप्पोनो ने कहा टीकाकरण दिया जा रहा है, ओर अब 18 प्लस के उम्र के लोगो मे टिका लेने को लेकर बहुत उत्साह देखने को मिल रहा है। ये एक एक अच्छा संदेश जा रहा है कि लोग अब जागरूक होने लगे है। मैं लोगों से कहना चाहूंगी कि अफवाओं पर ध्यान ना दे, संक्रमण के चैन को तोड़ने के लिये सरकारी गाइड-लाइनो का अनुपालन करना है, ओर सभी को वैक्सीन लेने कि आवस्यकता है, देश के हर नागरिक अगर वैक्सीन लेते है तो बहुत जल्द, इस संक्रमण को हरा पाएंगे। आज 18+ का पहला डोज लोगों ने लिया।