संदीप
राजगंज-(धनबाद) : समाज कल्याण सहकारिता समिति डोमनपुर के द्वारा रविवार को प्राथमिक विद्यालय डोमनपुर में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें धनबाद एवं बोकारो जिला के 88 अभ्यार्थियों ने भाग लिया।प्रतियोगीता में प्रथम विजय महतो, द्वितीय पवन महतो, तीसरा कृष्णा महतो, चौथा दिनेश कुमार,पांचवा शिवानी कुमारी आदि स्थान प्राप्त किया, जिसे मुख्य अतिथि राजगंज थाना प्रभारी संतोष कुमार ने पुरुस्कृत किया। एवं पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए सभी प्रतिभागियों को एक एक पौधा दिया गया। इस दौरान थानेदार सन्तोष कुमार ने कहा कि इस प्रकार की सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन हुआ बहुत जरूरी है। इससे छात्र छात्राओं में परीक्षा एवं कॉम्पटीशन में फायदा होता है साथ ही छात्रों के मन से डर नाम की चीज समाप्त होता है। मौके पर धनंजय महतो, शिक्षिका सबिता कुमारी, जीतन महतो, नंदकिशोर महतो, राजकुमार महतो, सत्यनारायण महतो आदि मौजूद थे।