बिमल चक्रवर्ती / धंनजी

कतरास-(धनबाद): गिरिडीह सांसद इन दिनों कोयला चोरी पर लगाम लगाने को लेकर चौकीदार मोड में दिख रहे हैं।प्रदेश में जहां से भी कोयला चोरी की सूचना मिल रही है तो चल दे रहे है, अपने समर्थकों के साथ और छापेमारी कर उक्त स्थल पर कार्रवाई की मांग संबंधित विभाग से करते हैं। इसी अभियान के तहत आज बाघमारा भी पहुंचे।बाघमारा के बीसीसीएल एरिया – 4 अंतर्गत संचालित एएमपीएल आउटसोर्सिंग माईन्स में हो रहे अवैध कोयला खनन के दौरान लगातार हादसे की सूचना मिल रही थी। इसी सूचना पर सांसद सीपी चौधरी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पत्रकारों से बातचीत में सांसद सीपी चौधरी ने कहा कि बुटू बाबु बंगला के समीप लगातार अवैध कोयला कारोबार की सूचना मिल रही है, जहां लोग बड़ी संख्या में अप्रिय घटना का शिकार भी हो रहे हैं। इस कारोबार में स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत से इनकार नही किया जा सकता है, और यही कारण है कि कोई ठोस कार्रवाई नही हो रहा है। कोयला चोरी पर नकेल कसने को लेकर टास्क फोर्स के गठन पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि इस अवैध कारोबार के लिए राज्य सरकार का संरक्षण तो है ही पर बीसीसीएल भी लापरवाह है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *