राजेश
गोविंदपुर-(धनबाद): गोविंदपुर सीओ रामजी वर्मा ने कहा कि भूमिहीनों को बसने के लिए सरकारी जमीन दी जाएगी। इसके लिए अंचल कार्यालय जिला प्रशासन को प्रस्ताव भेजेगा। उन्होंने भीतिया पंचायत सचिवालय में गुरुवार को आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भूमिहीनों को बसने की जमीन देना सरकार की प्राथमिकता है। बीडीओ संतोष कुमार ने कहा कि राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास, मनरेगा के तहत कूप, डोभा, तालाब निर्माण, सामुदायिक खेती, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र, जाति, आवासीय व आय प्रमाण पत्र के जो भी मामले आ रहे हैं, उसका निष्पादन समय पर किया जाएगा। शिविर का उद्घाटन बीडीओ, सीओ, प्रमुख प्रतिनिधि गौतम मंडल, मुखिया सलमा बीवी, समाजसेविका नाजिश रहमानी, झामुमो नेता एजाज अहमद, माथुर अंसारी आदि ने किया। मौके पर बीएचओ डॉ. अनिल कुमार सिन्हा, सीआई यशवंत कुमार सिन्हा, राजस्व उपनिरीक्षक रामाकांत सिंह, पर्यवेक्षिका दीपमाला, सुदन चंद्र राणा, सफी अहमद, कांग्रेसी सद्दाम अंसारी, इब्राहिम अंसारी, छठी लाल मरांडी, इजराइल अंसारी, गौरी शंकर, धर्मेंद्र कुमार , आकाश, उमेश, परमेश्वर महतो, अनीस अंसारी आदि अन्य शामिल थे।