धनबाद ब्यूरो
चासनाला-(धनबाद) : चासनाला कोलीयरी और टासरा ओपन कास्ट प्रोजेक्ट में कोयला और सेलकर्मियों की सुरक्षा भगवान भरोसे है ? कोयला तस्करो का मनोबल सातवे आसमान पर है। एक महीने पूर्व टासरा प्रोजेक्ट में कोयला चोरों को खदेरने गयी गौशाला पुलिस पेट्रोलिंग टीम को कोयला चोरो ने दौराकर पीटा और पेट्रोलिंग जीप पर जमकर लाठी डंडे से वार किया। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर खानापूर्ति कर शांत हो गयी। वहीं चासनाला वाशरी में सेलकर्मी और मज़दूरों द्वारा कोयला चोरी का विरोध करने पर देर रात में 250 की संख्या में कोयला चोर घुसे और जमकर उत्पात मचाया, पत्थरबाजी की और एक राउंड फायरिंग की और धमकी देकर चलते बने। इस घटना के बाद से सेल कर्मी और मज़दूर सहमे और डरे हुए है। ट्रेड यूनियन नेताओं ने नेतागिरी चमकाने के उद्देश्य से ट्रांसपोर्टिंग ठप कर सुरक्षा की मांग कर रहे है। इससे पूर्व भी कई घटना घटी जैसे कांटा बाबू की पिटाई, महाप्रबंधक को धमकी समेत अन्य पर स्थानीय पुलिस ने खानापूर्ति करने के लिए मामला दर्ज कर ठन्डे बसते में डाल दिया। किसी भी मामले में मुख्य आरोपी या सिंडिकेट को पकड़ने में असफल रही।पाथरडीह थाना प्रभारी अभय सिंह के अनुसार मामला दर्ज कर लिया गया जांच चल रही है।