प्रेम प्रकाश

सिंदरी-(धनबाद): अंध्र प्रदेश के विजयवाडा में आयोजित राष्ट्रीय मीनी तीरंदाजी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल विजेता सिंदरी कांड्रा निवासी खुशी कुमारी को सम्राट अशोक के नाम से बनने जा रही संस्था के संयोजक एवं धनबाद जिला के वरिष्ठ समाजसेवी संजय कुशवाहा अपनी पूरी टीम के साथ रविवार को सिंदरी कांड्रा बस्ती पहुंच कर आठ वर्षीय गोल्ड मेडल विजेता पाप्पू महतो के पुत्री खुशी कुमारी को फूल माला पहना कर तथा सम्राट अशोक माहान के तस्वीर भेट की, साथ ही प्रोत्साहन राशि के रूप में नगद दस हजार रूपया देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संजय कुशवाहा ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में खुशी कुमारी ने स्वर्ण पदक जितकर धनबाद जिला समते पूरे झारखंड का नाम रोशन किया हैं। उन्होंने कहा कि खुशी कुमारी को आगे भी सम्राट अशोक के नाम पर बनाने जा रही संस्था हमेशा अर्थिक रूप से यथा सम्भव सहयोग करता रहेगा, ताकि खुशी कुमारी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलकर भारत के लिए स्वर्ण पदक जितकर भारत का नाम विदेशों में भी रौशन करे। मौके पर डॉ. जितेंद्र कुमार सिंह, शुभंकर मित्रा,अशोक यादव , विमलेश सिंह कुशवाहा,सुखदेव प्रसाद,रईस अंसारी,अजीत कुमार,ओम शर्मा,बृज भूषण कुशवाहा,रणधीर पासवान, रामेश्वर सिंह,सुरेश महतो समेम अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *