बिमल चक्रवर्ती
धनबाद : धनबाद जिला डेकोरेटर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा धनबाद शहर में जाम की समस्या को लेकर मालवाहक गाड़ियों को बन्द करने का सरकारी निर्णय सही नहीं है। धनबाद शहर मे तथा शहर के अंदरूनी क्षेत्रों में मालवाहक गाड़ी का आवागमन बन्द कर देने से डेकोरेटर्स व्यवसाय कैसे चलेगा। डेकोरेटर्स का व्यवसाय आवश्यक सेवा के अन्दर आता है। शहर में कार्यक्रम सरकारी हो या गैर सरकारी शादी विवाह या मरनी श्राद्ध का काम हो सभी आयोजनों में सामग्री मालवाहक गाड़ी से ही ढुलाई की जाती है। शादी विवाह या अन्य कोई भी अनुष्ठान में दिनभर गाड़ी के द्वारा ही ढुलाई जाती है। सरकार को इस पर विचार कर फिर से आवश्यक निर्णय लेना चाहिए। अन्यथा एसोसिएशन इस पर ठोस कदम उठाने पर बाध्य होगी।