धनबाद ब्यूरो

गोविंदपुर-(धनबाद): अंचल कार्यालय गोविंदपुर ने बुधवार को अंचल सभागार में उत्तराधिकार दाखिल खारिज संबंधी राजस्व शिविर लगाया। इसमें अंचल अधिकारी वंदना भारती ने ग्रामीणों को पारिवारिक जमीन का उत्तराधिकार नामांतरण के लिए प्रेरित किया। एवं इसके तौर तरीके बताए श्रीमती भारती ने कहा कि इसके लिए खतियान की पंजी ऑनलाइन पंजी दो की प्रति खरीदारी मामलों में डीड की प्रति मुखिया द्वारा सत्यापित वंशावली संपत्ति का विवरण आपसी बटवारा शेड्यूल सभी हिस्सेदार ओं का पासपोर्ट फोटो सभी का आधार कार्ड नक्शा सभी हिस्सेदारो को दर्शाया गया। प्लॉट का होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि सारे दस्तावेजों के साथ इसका ऑनलाइन आवेदन करना होगा। फिर राजस्व उपनिरीक्षक अंचल निरीक्षक के बाद अंचल अधिकारी द्वारा इसकी स्वीकृति दी जाएगी। सारी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। अंचल निरीक्षक यशवंत कुमार सिन्हा ने उपस्थित भू – स्वामियों को कहा कि निधन के बाद माता पिता के नाम की जमीन का उत्तराधिकार नामांतरण उनके पुत्रों को करा लेना चाहिए। इससे उन्हें राजस्व के अलावा अन्य कार्यों में भी सहूलियत होगी। इस अवसर पर राजस्व उप निरीक्षक सरदार देवेंद्र सिंह, परमानंद सिंह, कुमार चंदन, सुदामा राम, लालधारी यादव, नून मणि साव, अभय कुमार सिन्हा, राहुल सिंह आदि अन्य मौजूद थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *