रौषण
महुदा-(धनबाद) : प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के निर्देशानुसार शुक्रवार को महुदा क्षेत्र के विभिन्न पंचायत सचिवालयों में प्रधानमंत्री आवास को लेकर ग्रामसभा का आयोजन किया गया। ग्रामसभा में दर्जनों ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री आवास को लेकर आवेदन फॉर्म भरा और पंचायत प्रधान के पास जमा किया। ग्रामसभा प्रखंड पर्यवेक्षक की निगरानी में किया गया। पंचायत सचिवालय लोहपिट्टी में पर्यवेक्षक भारती कुमारी, तेलमोचो, काण्ड्रा, तारगा में पदुगोड़ा, पाथरगड़िया, हाथुडीह में पर्यवेक्षक इन्दु कुमारी तथा तेतुलिया-2, महुदा, छत्रुटांड़ में प्रिति कुमारी तथा सिंगड़ा, बागड़ा में पर्यवेक्षक प्रतिमा कुमारी के निगरानी में ग्रामसभा किया गया।