बिमल चक्रवर्ती
धनबाद : झारखंड के महामहिम राज्यपाल रमेश बैस शुक्रवार को सड़क मार्ग से धनबाद परिसदन पहुंचने के बाद उपायुक्त संदीप सिंह एवं एसएसपी संजीव कुमार ने पुष्प गुच्छ भेंट कर महामहिम राज्यपाल की आगवानी की।
धनबाद परिसदन मे महामहिम राज्यपाल को गार्ड आफ आनर दिया गया। जहां से महामहिम राज्यपाल को पूरी सुरक्षा के साथ बीसीसीएल के कुसुंडा एरिया ले जाया गया। उन्होंने बीसीसीएल के कुसुंडा एरिया के कोयला खदानों मे व्यू पॉइंट से कोयला खनन कार्यों का जायजा लिया। साथ ही खनन कार्यों मे प्रयुक्त होने वाली तीन भारी वाहनों का उद्घाटन भी किया। मौके पर महामहिम ने कहा कि उन्होंने विदेशों में अंडरग्राउंड माइनिंग देखी है। काफी दिनों से ओपन कास्ट माइनिंग देखने की इच्छा थी। आज धनबाद पहुंचने पर ओपन कास्ट माइनिंग में कोयला खनन कार्यों के साथ-साथ यहां की व्यवस्था एवं प्रबंधन आदि का जायजा लिया। मौके पर उपायुक्त संदीप सिंह, एसएसपी संजीव कुमार, बीसीसीएल के सीएमडी सहित जिला प्रशासन एवं बीसीसीएल के अधिकारी उपस्थित थे।