बिमल चक्रवर्ती
धनबाद : झारखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आज न्यू टाउन हॉल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सांसद धनबाद पीएन सिंह ने कहा कि झारखंड बनने के बाद धनबाद ने प्रगति की है और जिले का विकास भी हुआ है। जब से उपायुक्त संदीप सिंह ने पदभार ग्रहण किया है तब से जिले के विकास के लिए वे लगातार प्रयासरत है। गया पुल चौड़ीकरण के लिए उपायुक्त की पहल सराहनीय है। सांसद पीएन सिंह ने कहा कि 22 वर्षों में धनबाद में काफी प्रगति हुई है। पीने के पानी का समाधान हुआ है। सड़कों का जाल बिछा है। बरमसिया, आरा मोड़, रेंगुनी, प्रधानखंता, महुदा, कुमारधुबी, कतरास इत्यादि स्थानों पर सुगम यातायात के लिए रेलवे पुल बनाए गए हैं। सिंदरी में हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (हर्ल) में खाद और युरीया का उत्पादन शुरू हो चुका है। पहले जहां 2 लाख मेट्रिक टन का उत्पादन होता था आज वहां 30 लाख मीट्रिक टन उत्पादन संभव हुआ है। इंडियन स्कूल ऑफ माइंस (आईएसएम) को आईआईटी का दर्जा मिला। यह सारी उपलब्धियां जिले के विकासशील होने का प्रमाण है। इससे पूर्व सांसद पीएन सिंह ने धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जीवनी पर प्रकाश डाला और कहा कि उनकी कुर्बानी और आजादी की लड़ाई मील का पत्थर साबित हुई। झारखंड की धरती और झारखंड के लोग धरती आबा के ऋणी है। उनका ऋण चुकाना सभी का दायित्व है।
वहीं एक लाख 70 हजार 515 लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों के वितरण पर सांसद श्री सिंह ने कहा कि इससे गरीबों के घर में रोशनी आएगी। परिसंपत्ति मिलने से लाभुक प्रगति कर बेहतर जीवन यापन करेंगे। न्यू टाउन हॉल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में सांसद पीएन सिंह, उपायुक्त संदीप सिंह, उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह, जिप अध्यक्ष श्रीमती शारदा सिंह, जिप उपाध्यक्ष श्रीमती सरिता देवी, नंदकिशोर गुप्ता, जिला योजना पदाधिकारी महेश भगत, निदेशक डीआरडीए मुमताज अली अहमद, निदेशक एनईपी श्रीमती इंदु रानी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती स्नेह कश्यप, श्रम अधीक्षक हरेन्द्र सिंह, जेएसएलपीएस की जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती रीटा सिंह, कार्यपालक दंडाधिकारी सुशांत मुखर्जी, डॉ. प्रदीप कुमार, अंशु पांडेय, अमर कुमार, जिला परिषद सदस्य, विभिन्न पंचायतों के मुखिया, जनप्रतिनिधि, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।