रौषण
महुदा-(धनबाद) : महुदा बाजार में दर्जनों की संख्या में कोरोना संक्रमण मिलने के बाद बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की और से फिर से कोरोना जांच शिविर लगाया गया। परन्तु बहुत कम ही संख्या में लोग पहुंचे। सब्जी बाजार के समीप लगे जांच शिविर में मात्र 30 लोगों ने ही अपना कोरोना जांच करवाया। प्रखंड से आये कर्मचारियों ने बार बार दुकानदारों से आग्रह किया कि वे आकर जांच करा लें परन्तु गिन चुन कर मात्र दो चार लोग ही आये। शिविर में लोगों के नहीं आने के सूचना पर बाघमारा बीडीओ सुनिल कुमार प्रजापति महुदा बाजार पहुंचे एवं जांच शिविर के अधिकारीयों से जानकारी ली। बीडीओ श्री प्रजापति ने महुदा पुलिस का सहारा लेकर पैदल ही पुरा महुदा बाजार, मारवाड़ी पट्टी से पेट्रोल पम्प तक दौरा किया। बीडीओ की टीम को आते देखकर सभी दुकानदारों ने अपना अपना दुकान बन्द कर दिया। बीडीओ साहब एवं पुलिस टीम के द्वारा दुकानदारों से कोरोना जांच करने की अपील की परन्तु सभी ने उनके बातों को अनसुना कर दिया। तो उन्होंने तुरन्त प्रखंड कार्यालय को फोन कर एक आदेश पत्र निर्गत करने का निर्देश दिया। तथा स्थानीय पुलिस को हिदायत देते हुए कहा कि जो भी दुकानदार कोरोना जांच का सर्टिफिकेट जमा करें उसे ही दुकान खोलने की अनुमति दें। यहां जांच शिविर में लोग नहीं आने पर जांच शिविर महुदा रेलवे स्वास्थ्य केन्द्र के पास लगाया गया। यहां भी क्वार्टरों में जा जाकर लोगों को जांच कराने की अपील की। जहां रेलवे कॉलोनी के दर्जनों लोग एवं कर्मचारियों ने जांच कराया। समाचार लिखे जाने तक 60 लोगों ने जांच करा लिया था। जिसमें सभी का रिपोर्ट निगेटीव आया। कोरोना जांच लैब टेक्निशियन संजय कुमार के द्वारा किया गया। बीडीओ के टीम में हाथुडीह प्रधान सम्पत घोषाल, प्रधान प्रतिनिधि विकास अग्रवाल, रोजगार सेवक निमाई महतो, धनजी सिंह, महुदा थाना के एएसआई सुभाष हेम्ब्रम आदि मौजूद थे।