धनबाद ब्यूरो
निरसा-(धनबाद): निरसा विधानसभा अंतर्गत तीनों प्रखंड जिसमें मुख्य रुप से निरसा प्रखंड केलियासोल प्रखंड और एग्यारकुंड प्रखंड में मोबाइल वैक्सीन द्वारा लगभग 600 लोगों को दी जाने वाली वैक्सीन गुरुवार की सुबह से पूरी तरह से प्रभावित हो गई। तीनों प्रखंडों में चलने वाले मोबाइल वैक्सीन पूरी तरह से ठप हो गई। कारण वैक्सीन मे लगे स्वास्थ्य कर्मियों का विगत 4 माह से वेतन बकाया है जिसके भुगतान को लेकर सभी स्वास्थ्य कर्मी निरसा स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य गेट के समीप धरने पर बैठ गए। उन्होंने सीधा आरोप लगाया कि कोरोना काल से ही वह फ्रंटलाइन नामक एजेंसी के अंतर्गत स्वास्थ्य कर्मी के तौर पर लगातार कोरोना वायरस का कार्य कर रहे हैं। वैक्सीन के शुरू होने के बाद वह लगातार क्षेत्र में वैक्सीन भी दे रहे हैं। पर उनकी एजेंसी फ्रंटलाइन द्वारा उन्हें विगत 4 माह का वेतन भुगतान नहीं किया गया है। जिससे उनके सामने रोजी रोटी और परिवार के लालन पालन की समस्या उत्पन्न हो गई है। जिसके बाद बाध्य हो कर वह धरना पर बैठ गए हैं। जब तक उनके बकाया वेतन का भुगतान नहीं किया जाता है तब तक वह मोबाइल वैक्सीन द्वारा दी जाने वाली वैक्सीन को पूरी तरह से ठप रखेंगे। हालांकि इस पूरे मामले पर निरसा स्वास्थ्य प्रभारी डॉ. रोहित गौतम ने बताया कि फ्रंटलाइन नामक एजेंसी से उनकी वार्ता हुई है और एजेंसी द्वारा जल्द ही मामले को सुलझाने की बात कही गई है। जिसके बाद सभी स्वास्थ्य कर्मी अपने काम पर लौट आएंगे।