रंजीत

पूर्वी टुंडी-(धनबाद) : तोपचांची प्रखंड स्थित ढांगी पंचायत के रोवाम गांव में अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज व आर्ष परिषद कतरास ब्राह्मण समाज के संयुक्त में कृष्ण कुमार तिवारी के पुत्र अंजन कुमार की बीपीएससी की सहायक अभियंता परीक्षा में सफलता प्राप्ति के विशेष अवसर पर एक आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता बासुदेव तिवारी ने की। तथा पंडित हरेन्द्र नाथ तिवारी द्वारा पूजा पाठ कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। एवं बीपीएससी परीक्षा में 131वां रैंक हासिल कर पुरे कोयलांचल में ब्राह्मण समाज का गौरव बढ़ाने वाले अंजन कुमार को अंग वस्त्र व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। समारोह में मुख्य रूप से उपस्थित कोयलांचल के हरदिल अजीज, जरूरतमंदों को हर संभव मदद करने वाले समाजसेवी भाजमो के प्रदेश महासचिव रमेश पांडेय ने कहा कि समयानुकूल हमारे समाज के लोगों को एकजूट होना होगा। और ब्राह्मणों को अपने उच्च शिक्षा संस्कृति को अपनाना होगा। तभी अंजन कुमार जैसा प्रतिभावान बेटा हर घर में जन्म लेंगे । धनबाद बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी ने कहा कि चाहे किसी भी प्रदेश के ब्राह्मण हो उनकी मदद करनी चाहिए। एवं सपन ओझा ने कहा कि अंजन के इस बड़ी उपलब्धि ने पूरे जिले में ब्राह्मण समाज को गौरवान्वित किया है । वहीं अंजन के चाचा प्रसिद्ध खोरठा गीतकार विनय तिवारी, बलराम उपाध्याय, नयन चौबे, लखन तिवारी, दीपक पांडे समेत कई गणमान्य लोगों ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन सुरेश चंद्र तिवारी ने किया। एवं हृदय कुमार मिश्रा, गिरिडीह सांसद प्रतिनिधि रामाशंकर तिवारी, दीपक पाण्डेय, नयन कुमार चौबे, हरेन्द्र नाथ तिवारी, पवन कुमार तिवारी, धुर्येटि प्रसाद दूबे, प्रमोद दूबे, बलराम उपाध्याय, विनय कुमार तिवारी, राजेश कुमार मिश्रा, राजेन्द्र प्रसाद तिवारी, अमूल्य रतन तिवारी, शम्भुनाथ चौबे, शैलेश कुमार तिवारी, गौरव दूबे, पवन कुमार तिवारी, सिद्धेश्वर तिवारी, योगेश चन्द्र तिवारी आदि अन्य शामिल थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *