धंनजी
सिजुआ-(धनबाद): बीसीसीएल एरिया- पांच के मोदीडीह कोलियरी अंतर्गत तेतुलमुडी 22/12 बस्ती में कुछ दिन पहले भू- धसान हुई थी। जिस वजह से वहां पर स्थित मस्जिद जमींदोज हो गई थी। बताते चलें कि वहां पर हिलटॉप राईज आउटसोर्सिंग कंपनी काम कर रही है। लेकिन अभी तक वहां के रैयतों और विस्थापितो को समुचित पुनर्वास अभी तक नहीं हुआ है। इसी क्रम में कई राजनीतिक दलों की नेताओं को वहां आना जाना लगा हुआ है। पर अभी तक वहां के ग्रामीणों के समस्या का समाधान नहीं हुआ है। इस बात को लेकर स्थानीय मासस नेता पप्पू खान, जितेश सिंह, श्याम पंडित ने यहां के ग्रामीणों की समस्या से मासस के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी को अवगत कराऐं । जिस पर अरूप चटर्जी ने इस बस्ती का दौरा किया और यहां के ग्रामीणों की व्याथा सुनी और उन्होंने कहा कि यहां की समस्या को लेकर मैं बीसीसीएल के आला अधिकारियों से बात करेंगे। साथ ही इसके लिए हमें जो भी करना होगा जहां जाना होगा जिसे मिलना होगा उससे मिलेंगे, और उनका समाधान करके ही रहेंगे। इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित लोगों में वसीम अंसारी डेबिट अंसारी, सनी खान अफरोज खान, गुड्डू पंडित, देवा पासवान, प्रमोद विश्वकर्मा, रवि रवानी, सुरेश चौहान, राजेश यादव, धर्मेंद्र यादव, मिथिलेश शर्मा आदि अन्य उपस्थित थे।