धंनजय / सूरज
कतरास-(धनबाद) : मार्क्सवादी छात्र फेडरेशन के जिलाध्यक्ष विशाल महतो ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर राज्य के वित्त एवं खाद आपूर्ति मंत्री रामेश्वर उरांव के बयान की निंदा करते हुए कहा कि सरकार खुद अगर कहने लगे निजी स्कूलों के कारण ही राज्य में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल रही तो राज्य का एजुकेशन सिस्टम ऐसे ही ध्वस्त हो जाएगा। आज राज्य की तमाम यूनिवर्सिटी शिक्षकों की कमी के कारण कराह रही हैं। पठन पाठन की हालात चरमराई हुई है। सरकार शिक्षकों की बहाली करने के बजाए निजी शिक्षा संस्थानों को बढ़ावा देने में सरकार के हाकिम लगे हुए हैं। इसलिए यह सरकार नहीं चाहती कि शिक्षकों की बहाली हो और छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले रामेश्वर उरांव के निजी स्कूलों के समर्थन में दिए गए बयान पर उन्होंने अपनी बात रखी।
उन्होंने चुटकी ली मंत्री महोदय से अगर पद नही संभल रहा तो वे इस्तीफा दे सकते हैं। इस राज्य के युवाओं ने जिस तरह रघुवर सरकार को उखाड़ फेंकने का काम किया था उससे उन्हें सबक लेना चाहिए।